UAE ने क्रिकेट के भगवान को दिया खास तोहफा, शारजाह में अमर हुआ सचिन तेंदुलकर का नाम
Sachin Tendulkar Stand at Sharjah Stadium
Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर यूएई ने खास तोहफा दिया है। सोमवार को UAE के प्रमुख शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड का नाम बदलकर सचिन तेंदुलकर के नाम पर ’सचिन तेंदुलकर स्टैंड’ कर दिया गया है। यूएई सरकार के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। खुद सचिन ने भी इसे लेकर धन्यवाद दिया है।
दरअसल, 24 अप्रैल का दिन सचिन के लिए खास था। एक तो उनका 50वां जन्मदिन था, दूसरा इस दिन सचिन ने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक लगाए थे, उसकी 25वीं वर्षगांठ भी थी। इस मौके पर शारजाह स्टेडियम में उनके नाम पर स्टैंड का नाम रखना जाना सचिन के लिए खास तोहफा है।
इसी मैदान पर सचिन ने लगाए थे 2 शतक
दरअसल, इसी मैदान पर 1998 में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक दो मैचों में शतक जड़ा था। उस वक्त भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी। 22 अप्रैल को तेंदुलकर ने 143 फिर 2 दिन बाद कोका-कोला कप के फाइनल में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी।
शारजाह में सचिन ने लगाए 7 शतक
यूएई के शारजाह मैदान पर सचिन तेंदुलकर का बढ़िया रिकॉर्ड है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में बनाए गए कुल 49 शतक में से 7 सेंचुरी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बनाई हैं। इसलिए भी दुनिया भर में उनके प्रशंसकों द्वारा इस बात के लिए सचिन की सराहना की जाती है।
सचिन ने क्या कहा?
यूएई द्वारा शारजाह में स्टैंड के नामकरण को लेकर सचिन तेंदुलकर ने धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, "काश मैं वहां होता, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे पहले से तयशुदा कार्यक्रमों की वजह से मैं वहां मौजूद नहीं था। शारजाह में खेलना मेरे लिए हमेशा हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है। रोमांचक माहौल से लेकर प्यार, स्नेह और समर्थन तक।
सचिन ने आगे कहा कि 'शारजाह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों और दुनिया भर के खेल के कद्रदानों के लिए एक खास मुकाम रहा है। इसने हमें बहुत सारे खास पल दिए हैं। डेजर्ट स्टॉर्म मैच की 25वीं वर्षगांठ और मेरे 50वें जन्मदिन पर इस तरह के जश्न के लिए मिस्टर बुखातिर और उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.