TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusManmohan Singhyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs AUS: टीम इंडिया ने लगातार 16 सीरीज जीतकर बनाया रिकॉर्ड, जानिए किस-किस टीम को हराया

IND vs AUS: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 16वीं सीरीज घर में जीतकर रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने लगातार 4वीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच […]

Team India made a record by winning 16 consecutive series
IND vs AUS: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 16वीं सीरीज घर में जीतकर रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने लगातार 4वीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को हराया। लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस तरह टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया से चौथी सीरीज जीती। और पढ़िए - LLC 2023: 6,6,6..दोहा में आया Chris Gayle का तूफान, खड़े-खड़े लगा दी छक्कों की हैट्रिक, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने इन टीमों को घर में हराया

  • ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया
  • वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  • दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  • इंग्लैंड को 3-0 से हराया
  • बांग्लादेश को 1-0 से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
  • श्रीलंका को 1-0 से हराया
  • अफगानिस्तान को 1-0 से हराया
  • वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  • दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • बांग्लादेश को 2-0 से हराया
  • इंग्लैंड को 3-1 से हराया
  • न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया
  • श्रीलंका को 2-0 से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
और पढ़िए - IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

लगातार 16वीं सीरीज जीत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। अपने घर में भारतीय टीम ने 2013 के बाद से अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार 16वीं जीत हासिल कर ली। ऐसा करके टीम इंडिया लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है। दुनिया में कोई भी दूसरी टीम घर पर लगातार 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस मामले में भारत पहले से ही नंबर एक टीम थी। अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जिसने दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, वेस्टइंडीज ने घर पर लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती हैं। फिलहाल भारत लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतकर टॉप पर मौजूद है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.