नई दिल्ली: टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर का ऐलान बीसीसीआई की तरफ कर दिया गया है। अब टीम इंडिया नए किट में नजर आएगी। किट का स्पॉन्सरशिप एडिडास को मिला है। बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने इसका ऐलान किया है।
जय शाह ने दी जनकारी
जय शाह ने ट्वीट किया कि किट प्रायोजक के रूप में एडिडास के साथ बीसीसीआई की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स-वियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के साथ ही हम काफी उत्साहित हैं। एडिडास आपका स्वागत है।
फिलहाल किलर जीन्स करती है स्पॉन्सर
भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर फिलहाल किलर जीन्स करती है, जिनका अनुबंध 31 मई को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद एडिडास का लोगो भारतीय टीम की जर्सी WTC फाइनल मुकाबले से दिखाई देगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड को द ओवल मैदान पर 7 जून से WTC फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया को इसी साल वनडे का वर्ल्ड कप खेलना है। इसमें भी टीम नए अवतार में नजर आएगी।