‘वाह क्या कैच है’..इस खिलाड़ी ने जडेजा को भी कर दिया फेल, पीछे की तरफ हवा में उड़ा और लपका खतरनाक कैच.. देखें VIDEO
T20 World Cup Rameez Shahzad Catch
T20 World Cup: जैसे- जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे आईसीसी (ICC) द्वारा इस टूर्नामेंट में अब तक लिए गए बेहतरीन कैच और स्पेशल लम्हें शेयर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में काउंसिल द्वारा एक बेहतरीन कैच का वीडियो शेयर किया गया है जिसे देखकर भारतीय टीम के स्टार फिल्डर रविंद्र जडेजा भी फिल्डर को सलाम ठोकेंगे।
अभी पढ़ें – OMG: Finn Allen ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़ा खतरनाक छक्का, गायब हो गई बॉल, देखें VIDEO
दरअसल ये वीडियो 2019 में दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2019 के क्वालिफायर का है। जिसमें स्कॉटलैंड और यूएई के बीच तीसरा क्वालिफायर मैच खेला जा रहा था। इस मैच में स्कॉटलैंड की तरफ से जॉर्ज मन्सी (George Munsey) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।
वहीं 13वें ओवर में अहमद रजा की गेंद पर उन्होंने मिस टाइम करते हुए शॉट खेला और गेंद नो मेंस लैंड में गिर ही रही थी कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार से दौड़ते हुए रमीज़ शहजाद आए और उछल कर एक बेहतरीन कैच लपक लिया।
अभी पढ़ें – IND vs SA 3rd ODI: बारिश के चलते टॉस में देरी, कम ओवर का हो सकता है मैच
90 रनों से जीता था स्कॉटलैंड
बता दें कि इस क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए यूएई के सामने 199 रनों का विशाल टार्गेट रखा था। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में जॉर्ज मन्सी (George Munsey) ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मन्सी ने 43 गेंदो पर 65 रन बनाए थे। वहीं इस विशाल टार्गेट के जवाब में यूएई की टीम पत्तों की तरह बिखर गई थी। यूएई 18.3 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना पाई और 90 रनों से हार गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.