T20 World Cup: टेंशन में कप्तान रोहित शर्मा, स्टार गेंदबाज फिर चोटिल, वर्ल्डकप से बाहर होने का मंडराया खतरा!
नई दिल्ली: तिरुवनन्तपुरम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। टीम इंडिया ने मैच तो जीत ली, लेकिन मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने की वजह से इस मैच से बाहर जाना पड़ा।
बुमराह के चोटिल होने की जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस सेरेमनी के बाद दी। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम अपडेट भी दिया गया।
अभी पढ़ें – IND vs SA: क्यों हिला डाला ना…अर्शदीप सिंह की खतरनाक गेंदबाजी पर दुनिया हैरान
बीसीसीआई ने दिया अपडेट
बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह के बैक में दर्द है। जिसकी वजह से पहला ची20 मैच नहीं खेल पा रहे हैं। मंगलवार को प्रैक्टिस में जसप्रीत बुमराह को कमर में दर्द हुआ था। बुमराह हाल में ही चोट से ठीक होकर लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मैदान में उतरे थे।
टीम इंडिया के लिए परेशानी
जसप्रीत बुमराह का फिर से चोटिल होना भारत लिए बुरी खबर है। भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाना है। जहां, गेंद बाउंस होती है। बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें पिच से उछाल निकालना आता है। वहीं, उनके चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होने से फैंस काफी नाराज थे और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए भी नजर आए।
अभी पढ़ें – T20 world cup से जसप्रीत बुमराह बाहर, अब ये दिग्गज ले सकता है उनकी जगह, कातिलाना गेंदबाजी करने में है माहिर
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.