नई दिल्ली: तिरुवनन्तपुरम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। टीम इंडिया ने मैच तो जीत ली, लेकिन मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने की वजह से इस मैच से बाहर जाना पड़ा।
बुमराह के चोटिल होने की जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस सेरेमनी के बाद दी। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम अपडेट भी दिया गया।
अभीपढ़ें– IND vs SA: क्यों हिला डाला ना…अर्शदीप सिंह की खतरनाक गेंदबाजी पर दुनिया हैरानबीसीसीआई ने दिया अपडेट
बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह के बैक में दर्द है। जिसकी वजह से पहला ची20 मैच नहीं खेल पा रहे हैं। मंगलवार को प्रैक्टिस में जसप्रीत बुमराह को कमर में दर्द हुआ था। बुमराह हाल में ही चोट से ठीक होकर लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैचों में मैदान में उतरे थे।
टीम इंडिया के लिए परेशानी
जसप्रीत बुमराह का फिर से चोटिल होना भारत लिए बुरी खबर है। भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाना है। जहां, गेंद बाउंस होती है। बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें पिच से उछाल निकालना आता है। वहीं, उनके चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होने से फैंस काफी नाराज थे और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए भी नजर आए।
अभीपढ़ें– T20 world cup से जसप्रीत बुमराह बाहर, अब ये दिग्गज ले सकता है उनकी जगह, कातिलाना गेंदबाजी करने में है माहिर