T20 World Cup 2023: अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने भी अपनी वुमेंस टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही फरवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भी टीम घोषित की गई है। विश्वकप के लिए टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज डायना बेग की वापसी हुई है, जबकि बिस्माह मारूफ को कप्तानी दी गई है।
टी 20 विश्वकप में बिस्माह मारूफ करेंगी कप्तानी
टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कमान बिस्माह मारूफ संभालेंगी। जबकि विकेटकीपर मुनीबा अली होंगी। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज और सदफ शम्स बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल की गई हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
डायना बेग की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई
पाकिस्तान की शानदार खिलाड़ी डायना बेग की टीम में वापसी हुई है। वह आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई सफेद गेंद की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थीं। कंधे की चोट के चलते वह आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सकीं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है।
और पढ़िए – IND vs BAN: ‘वाह क्या गेंद है’ KL Rahul के बैट से टकराकर सीधे स्टंप में घुसी, देखें वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आएशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और सिदरा नवाज (विकेटकीपर)
रिजर्व प्लेयर – गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज और सदफ शम्स।
साउथ अफ्रीका में होना है टी 20 विश्वकप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में अगले साल के शुरुआत में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था। यह वर्ल्ड कप 10 से 26 फरवरी तक होगा। इसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Tramadol)