T20 World Cup 2022 AUS vs SL: टी20 वर्ल्ड कप में आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया और एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मैच पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में कोरोना पीड़िता एडम जेम्पा नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह एस्टॉन एगर को जगह दी गई है।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (WK), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (C), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (WK), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड
अभीपढ़ें– AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियानेटॉसजीतकरगेंदबाजीकाकियाफैसला, कोरोनाकेचलतेयेदिग्गजखिलाड़ीटीमसेबाहर
न्यूजीलैंड ने दी थी करारी हार
मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली थी। ग्रुप 1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड भी है और श्रीलंका भी आगे जाने के लिए मजबूत दावेदार है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कि श्रीलंका को इस मैच में हराकर अपनी जीत का खाता खोला जाए। फिंच, मैक्सवेल, वार्नर जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वह श्रीलंका की गेंदबाजी यूनिट को संभाले।
बेहतरीन लय में श्रीलंका
टीम ने पहले चरण से सुपर 12 में जगह बनाई, वह इस चरण में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। हालांकि श्रीलंका के सामने ऑस्ट्रेलिया एक घायल शेर की तरह होगी जिसे अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी। होम ग्राउंड का फायदा भी ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है। हालांकि श्रीलंका भी बेहतरीन फॉर्म में है और बड़ा चमत्कार करने के काबिल है।