T20 World cup 2022: ‘मुझे गर्व है’…करारी हार से दुखी रोहित-विराट के लिए Yuvraj Singh ने भेजा प्यार…जानें क्या कहा?
T20 World cup 2022 Yuvraj Singh reacts
T20 World cup 2022: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में मिली हार के साथ ही खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने नॉकआउट मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हताश और निराश नजर आए। रोहित शर्मा की आंखों से आंसू झलक गए।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्यार भरा मैसेज भेजा है।
अभी पढ़ें – PS बनना चाहते थे, आज हैं तूफानी बल्लेबाज….Sanju Samson को शिखर तक पहुंचाने में किसका हाथ…जानें उसका नाम
रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए भेजा प्यार भरा संदेश
युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ हां, हमारी टीम जब भी मैदान पर उतरती है तो हम हर बार अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन यह बात स्वीकार करनी होगी कि कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब हमें परिणाम हमारे मुताबिक नहीं मिलेंगे।
युवराज सिंह बोले मुझे गर्व है...
युवराज सिंह ने आगे लिखा कि 'टीम जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेली, मुझे उसपर गर्व है। अब समय यह देखने का है कि कैसे आगे हम बेहतर कर सकते हैं और मजबूती से वापसी कर सकते हैं।' आपको बता दें कि इस विश्वकप में भारतीय टीम ने सुपर 12 में 5 में से चार मैच जीतकर टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन सेमीफाइनल में उसे 10 विकेट से इंग्लैंड ने हरा दिया।
अभी पढ़ें –T20 WC 2022 में फिसड्डी साबित हुए ये 4 सीनियर खिलाड़ी…करियर पर लटकी तलवार…जल्द ले सकते हैं संन्यास!
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच स्कोरकार्ड
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हार्दिक ने 33 बॉल पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक के अलावा विराट कोहली ने 40 बॉल पर 50 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 24 बॉल बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.