TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘टीम खतरनाक हो गई है और शायद ही कोई हमसे भिड़ना चाहेगा’ पाकिस्तानी मेंटर ने भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को चेताया, देखें Video

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का फेज खत्म हो चुका है और अब सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई किया है इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम शामिल है। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान ने […]

Matthew Hayden T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का फेज खत्म हो चुका है और अब सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई किया है इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम शामिल है। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान ने मरते-मरते क्वालिफाई किया है लेकिन फिर भी टीम के मेंटर मेथ्यू हैडन का जोश काफी हाई नजर आ रहा है और उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी हैं। अभी पढ़ें ‘कोहली-रोहित जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन सूर्यकुमार अलग…’ वर्ल्ड कप विजेता प्लेयर ने सूर्या को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया

मैथ्यू हैडन ने दूसरी टीमों को चेताया

हेडन ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में अपनी स्पीच में कहा, ‘अब ये टीम काफी खतरनाक हो गई है और शायद ही कोई टीम पाकिस्तान से भिड़ना चाहेगी। उन्हें लग रहा था कि वो हमसे बच जाएंगे लेकिन हम यहीं हैं। यह चमत्कार है जो हमने देखा। लेकिन हमें प्रोसेस पर विश्वास था। हमें एक दूसरे पर भरोसा था और फिर चमत्कार हो गया। हमारी राह आसान नहीं रही। अगर नीदरलैंड वह मैच नहीं जीतता तो हम यहां नहीं होते। लेकिन अब हम यहां हैं और अधिक मजबूत हैं। कोई भी हमें सेमीफाइनल नहीं देखना चाहता था और इससे हमें अब फायदा मिलेगा।’ अभी पढ़ें नेट्स में नहीं करते प्रैक्टिस तो कैसे लाते हैं ‘शॉट्स की सुनामी’, सूर्यकुमार यादव ने खोला 360 डिग्री स्ट्रोकप्ले का राज  

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड से होगा मैच

बता दें कि नीदरलैंड द्वारा किए गए उलटफेर के बाद रोमांचक तरीके से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान की टीम ग्रूप 2 में दूसरे स्थान पर रही और अब उसका मैच ग्रूप 1 में पहले स्थान पर रही न्यूजीलैंड से होने वाला हैं। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 9 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: