नई दिल्ली: 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम के पहुंचने के साथ ही कई समर्थक भी पहुंच रहे हैं। इन्हीं में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंची और उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट भी किया जिसके बाद एक बार फिर रिषभ पंत हर जगह ट्र्रेंड मारने लग गए और दोनों को लेकर खुब मीम्स बनाए जाने लगे।
अभीपढ़ें– IND vs SA: ‘वाह…क्या सादगी है’: पहले पैर छुए, फोटो खिंचवाई…फिर बोले- आंटी खाना कब खिला रही हो.. देखिए VIDEO
रिषभ पंत को लेकर उर्वषी और ईशा नेगी में हुई लड़ाई
उर्वशी रौतेला के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर ट्विटर पर एक तरफ जहां उर्वशी और रिषभ पंत को लेकर मजाक उड़ाया जाने लगा वहीं कई यूजर्स ने इसमें रिषभ पंत की गर्लफ्रैंड ईशा नेगी को भी शामिल कर दिया। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां एक दूसरे से लड़ती हुई नजर आ रही है। इसमें एक लड़की के सर के ऊपर उर्वशी लिखा हुआ है वहीं दूसरी के ऊपर ईशा लिखा हुआ है।
इस वीडियो को अंकित पाठक नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ईशा नेगी और उर्वशी रौतेला रिषभ पंत के लिए लड़ते हुए। इस पर यूजर्स भी दमकार कमेंट कर रहे हैं और इसका लुफ्त भी उठा रहे हैं। कई यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि जिंदगी हो तो पंत जैसी।
अभीपढ़ें–IND vs SA ODI: ‘मेरे जैसा छक्का कोई नहीं मार सकता’, वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिलने वाले प्लेयर का बड़ा बयान
पंत के पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी
दरअसल रविवार सुबह बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। जिसके बाद उनके और पंत के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर लेकर लगाव किसी से छुपा नहीं है। वह सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से इसे जाहिर करती रहती हैं। कथित तौर पर उर्वशी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। पिछले दो महीनों में दोनों को लेकर कई खबरें सामने आईं हैं।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें