नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत दो वॉर्म-अप मैच खेलेगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा। भारत का पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है और दूसरा 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।
अभीपढ़ें– Virat Kohli: डीप-मिडविकेट के ऊपर से छक्का…बल्ला उपर और चेहरे पर हंसी, देखिए विराट कोहली का शतक वाला शॉट
दोनों मुकाबले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होंगे। आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों को भी दो राउंड में आयोजित किया है। जो टीमें सुपर 12 राउंड में डायरेक्ट पहुंच रही हैं, उनके वॉर्म-अप मैच 17 से 19 अक्टूबर के बीच होंगे, वहीं फर्स्ट राउंड की टीमों के लिए वॉर्म-अप मैच 10 से 13 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।
अभीपढ़ें– Virat Kohli Century: 1020 दिनों का लंबा इंतजार, लौटे तो कर ली पोंटिंग की बराबरी, अब सिर्फ सचिन आगे
टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। जबकि फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। 2021 का टी20 वर्ल्ड कप में भारत में खेला जाना था। लेकिन ये फिर यूएई में शिफ्ट करना पड़ा। इस वर्ल्डकप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जो कि उसका इस फॉर्मेट में ये पहला खिताब था।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें