नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जी जान से जुटी हैं। 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले मुख्य टूर्नामेंट से पहले कई टीमें टी 20 सीरीज खेल रही हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ट्राय सीरीज में हिस्सा ले रही हैं तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज में एक खिलाड़ी का शर्मनाक प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस बल्लेबाज ने पिछले 6 मैचों में सिर्फ 16 रन ही बनाए हैं। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की। कभी विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बनने वाले मैक्सवेल की फॉर्म टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बन गई है।
अभीपढ़ें– NZ vs BAN: बॉल है या बवाल? एक झटके में जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, देखें वीडियो
टी 20 वर्ल्ड कप से पहले महज 2 मैच
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में मैक्सवेल महज 11 गेंद ही खेल सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले वह ब्रिस्बेन में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में वह महज 7 रन ही बना सके थे। विंडीज के खिलाफ भी वह डक पर आउट हो गए थे।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: दीपक चाहर चोट के चलते बाहर, शमी और सिराज के साथ ये तूफानी गेंदबाज जाएगा ऑस्ट्रेलिया!
मैक्सवेल गेंद से भी कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। पिछले 8 मैचों में वह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं। निश्चित तौर पर मैक्सवेल का आउट ऑफ फॉर्म होने से ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ गई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि यह तूफानी ऑलराउंडर अब किस तरह वापसी करता है। वर्ल्ड कप से पहले उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ एक टी 20 मैच के साथ ही 17 अक्टूबर को भारत के खिलाफ वार्मअप मैच है। इसके बाद वह 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेंगे।
स्टाइलिश छक्कों के लिए मशहूर
मैक्सवेल के ओवरऑल टी 20 करियर की बात करें तो वह 93 मैचों की 85 ईनिंग्स में 28.23 की एवरेज से 2033 रन ठोक चुके हैं। उनके नाम 145 रन की नाबाद पारी भी दर्ज है। वह अपने स्टाइलिश छक्कों और पावर हिटिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। टी 20 में उनके नाम 36 विकेट भी दर्ज हैं।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें