TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs ENG: हम घबराए हुए थे…सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ताबडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 16 ओवर में ही 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। टीम […]

T20 World Cup 2022 IND vs ENG Rohit Sharma
नई दिल्ली: टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ताबडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 16 ओवर में ही 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर फेल साबित हुए और विकेट चटकाने में नाकाम रहे। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के कुछ फैसलों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा? आइए जानते हैं... अभी पढ़ें IND vs ENG: एलेक्स हेल्स-जोस बटलर का बड़ा रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास

मैं बहुत निराश हूं

कप्तान रोहित ने मैच प्रजेंटेशन में हर्षा भोगले से कहा- आज जो हुआ, उससे मैं बहुत निराश हूं। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए पिछले छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी में हमने निराश किया। ये ऐसा विकेट नहीं था जिस पर 169 रन का स्कोर 16 ओवर में चेज किया जाता। रोहित ने कहा, हम गेंद से सही नहीं थे।

नॉकआउट का प्रैशर नहीं झेल पाए

रोहित ने नॉकआउट मैचों में प्रैशर हैंडल न कर पाने को बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा, यह नॉकआउट मैचों में दबाव को न संभाल पाने के बारे में है। सभी क्रिकेटरों ने इससे पहले दबाव झेला है। सभी क्रिकेटर आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब इस स्थिति में शांत रहने के बारे में है। अभी पढ़ें IND vs ENG: इरफान पठान को मिला शोएब अख्तर का सपोर्ट, पाकिस्तान को लग गई मिर्ची  

शुरुआत में घबराए हुए थे

कप्तान ने आगे कहा- हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। रोहित ने भुवी की गेंदबाजी और विकेट से स्विंग को मदद न मिल पाने के सवाल के बारे में कहा- मुझे लगा कि पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन ये सही डायरेक्शन में नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा- जब हमने पहला गेम जीता था, तो काफी कैरेक्टर दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे, दुर्भाग्य से आज हम ऐसा नहीं कर सका। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.