नई दिल्ली: घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) का रोमांच शुरू हो चुका है। मंगलवार को इस टूर्नामेंट का आगाज 8 मैचों से हुआ। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में एक ऑलराउंडर ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया।
मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच सौराष्ट्र स्टेडियम में खेले गए मैच में एमपी के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से ऐसा खेल दिखाया कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश ने 31 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 62 रन ठोक डाले।
अभीपढ़ें– Fifa World Cup 2022: यूके होम ऑफिस ने 1300 से ज्यादा फैंस को वर्ल्ड कप से किया बैन, जानिए वजह
उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 5 चौके और 4 छक्के कूटे। वेंकटेश की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मध्यप्रदेश ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। चंचल राठौड़ ने 33, कुलदीप गेही ने 31 और शुभम शर्मा ने 19 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में किया शानदार प्रदर्शन
बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेंकटेश गेंदबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की कि राजस्थान के एक के बाद एक 6 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। कहर बरपाने के मूड में आए वेंकटेश अय्यर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। उन्होंने वाई बी कोठारी को 36, एसएफ खान को 44, एआर गुप्ता को 1, केएस राठौड़ को 15, एजी चौहान को 7 और एमजी सुथार को डक पर आउट कर दिया। अय्यर की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान के बल्लेबाजों की एक न चली और टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई।
अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
वेंकटेश ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ईनिंग में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले आर धवन 3.5 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि अय्यर की इकोनॉमी उनसे बेहतर है।
अभीपढ़ें– Syed Mushtaq Ali Trophy: ये खिलाड़ी बना पहला इम्पेक्ट प्लेयर, जानिए क्या होता है इसका मतलब
वेंकटेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में महज 135 रन पर ढेर हो गई। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस ऑलराउंडर के लिए 2022 सीजन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 12 मैचों में महज 16.22 के औसत से 182 रन बनाए। जबकि 12 मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की है, उससे क्रिकेटप्रेमी दंग हैं।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें