Women’s T20 World Cup: Suzie Bates ने रचा इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज
Women's T20 World Cup Suzie Bates
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में चल रहे वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में कई बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड की ओपनर सूजी बेट्स महिला टी20 विश्व कप में 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 61 गेंदों में 81 रन ठोककर ये मुकाम हासिल किया। सलामी बल्लेबाजों ने पहले छह ओवरों में 49 रन बनाए।
20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन ठोके
उन्होंने न केवल खुद का रिकॉर्ड बनया बल्कि न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट के अब तक के सर्वोच्च स्कोर तक भी पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 118 रन ही बना सकी और 71 रन से मुकाबला हार गई। केप टाउन में बांग्लादेश के खिलाफ कीवी टीम ने ये बड़ी जीत हासिल की।
और पढ़िए - गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा
और पढ़िए - ये Virat Kohli की क्लास है, बल्ले से लगते ही गेंद गोली की तरह भागी, देखें VIDEO
बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर
इस हार के बाद बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन न्यूजीलैंड के पास अभी भी शीर्ष दो में जगह बनाने का एक मौका है। हालांकि मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला उलटफेर कर सकता है। वहीं व्हाइट फर्न्स को आगे जाने के लिए सबसे पहले श्रीलंका को हराना होगा। अंक तालिका में श्रीलंका से आगे निकलने के लिए उन्हें ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.