TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया से बाहर होने पर खुद दिया जवाब

Shreyas Iyer Tells Reason of Getting Not Selected: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। खबरें ऐसी थीं कि मैनेजमेंट उनके शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं था।

Shreyas Iyer Tells Reason of Not Getting Selected in Team India Interview (Image- News24)
Shreyas Iyer Tells Reason of Getting Not Selected: भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में अहम हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं इस साल 1 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी स्कीम से वह लगभग बाहर नजर आ रहे हैं। पर ऐसा क्या हो गया कि जो श्रेयस अय्यर करीब एक-डेढ़ महीने पहले टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपकप्तान थे, उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। अब अफगानिस्तान सीरीज से भी वह बाहर हैं। इसके कई कारण सामने आ रहे थे कि टीम उनके शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं है, पर अब इसको लेकर अय्यर ने खुद जवाब दिया है।

क्या बोले श्रेयस अय्यर?

श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में सभी बातों पर खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रणजी खेलने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह क्यों फंस गए कि टीम से उन्हें बाहर होना पड़ गया। इसको लेकर श्रेयस ने सबसे पहले कहा कि मैं अभी वर्तमान में रहना चाहता हूं। मुझे मैच (रणजी) खेलने के लिए कहा गया और मैं वही कर रहा हूं। मैं अभी जहां हूं वहां खुश हूं और मेरा पूरा फोकस यहीं है।

क्यों बाहर हुए अय्यर?

श्रेयस अय्यर ने सीधे तौर पर तो इसका जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा कि कंडीशन चाहें जो भी हो मैं हमेशा आक्रामक होकर खेलने जाता हूं। जब आप नकारात्मक गेंदबाजी का सामना करते हैं और शुरुआत में डिफेंसिव अप्रोच के कारण रन नहीं बनते हैं तो आगे आकर आपको टीम को टार्गेट तक ले जाना होता है। यही मेरी मानसिकता थी। और यही है जिसमें मैं फंस गया। स्कोर की परवाह किए बिना मैं खुश था। यानी अय्यर ने इशारों-इशारों में इस बात का जवाब दे दिया कि वह आक्रामक रवैया अपना रहे थे। जबकि खबरें भी ऐसी ही थीं कि अय्यर के शॉट सेलेक्शन से मैनेजमेंट खुश नहीं था। यही कारण है कि उन्हें रणजी में खेलने की सलाह मिली। उन्होंने अपनी टीम मुंबई के लिए आंध्र के खिलाफ शिरकत की। यहां भी वह 48 रन ही बना सके लेकिन उनके शॉट सेलेक्शन में कुछ खास सुधार नहीं दिखा। अब देखना होगा कि वह कब तक दोबारा टीम मैनेजमेंट का विश्वास जीत पाते हैं। यह भी पढ़ें- Deepfake Video Controversy: सचिन तेंदुलकर के मामले में नया मोड़, महाराष्ट्र सरकार ने लिया एक्शन यह भी पढ़ें- IND vs AFG: संजू सैमसन की तीसरे टी20 में होगी एंट्री! टीम में हो सकते हैं बदलाव


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.