IPL से बाहर हो सकता है यह धाकड़ बल्लेबाज, खोजना पड़ेगा नया कप्तान ?
Shreyas Iyer
IPL 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाली वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो गए हैं। लेकिन अब उनके आईपीएल (IPL 2023) को लेकर भी तलवार लटक रही है। क्योंकि अय्यर का लोअर बैक में दर्द ज्यादा बताया जा रहा है, ऐसे में इस बात की आशंका है कि वह आईपीएल के आधे से ज्यादा मुकाबले नहीं खेलेंगे। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अहमदाबाद टेस्ट में नहीं की थी बल्लेबाजी
दरअसल, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन चोट की वजह से वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे, इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग भी नहीं की थी। ऐसे में अय्यर की चोट गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि वह पिछले महीने ही चोट से उबरकर आए थे, चोट के चलते उन्हें पहले टेस्ट के लिए भी शामिल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘मैं अब IPL में नहीं खेलूंगा’…संन्यास लेते वक्त कीरोन पोलार्ड ने क्या-क्या कहा? जानें
फील्डिंग कोच ने दी अय्यर की जानकारी
वहीं अय्यर की चोट को लेकर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने भी बड़ा बयान दिया है। दिलीप ने कहा, चोट खेल का एक हिस्सा होती हैं, हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं हैं और वे अच्छी तरह से सुसज्जित हैं, और हमारी मेडिकल टीम और एनसीए मेडिकल टीम समन्वय में हैं। जहां तक श्रेयस की बात है तो वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। और आगे के अपडेट, हम आपको बताएंगे और जब हम इसे जानेंगे।'
यह भी पढ़ें: आखिरी बार CSK की जर्सी में दिखेंगे MS Dhoni…! जानें वजह
अहमदाबाद टेस्ट के दौरान लोअर बैक में दर्द उठने के बाद अय्यर को अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी सीटी स्केन हुई थी। बताया जा रहा है कि अय्यर की जो रिपोर्ट आई है हालांकि BCCI और अय्यर की IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर उन्हें आईपीएल से भी बाहर रहना पड़ सकता है।
मेडिकल बोर्ड की निगरानी में अय्यर
बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर इस वक्त मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अहमदाबाद टेस्ट के दौरान एक मेडिकल अपडेट में कहा था, श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। वह स्कैन के लिए गए हैं।
IPL के शुरुआती मैच कर सकते हैं मिस
बताया जा रहा है कि अगर उनकी चोट ज्यादा हुई और उन्हें रिकवर करने में समय लगा तो फिर वह 31 मार्च से शुरू हो रहे शुरुआती आईपीएल मैच भी मिस कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइटर्स की तरफ से खेलते हैं, वह कोलकाता के लिए कप्तानी भी करते हैं। यह भी पढ़ें: IPL 2023: आज यहां क्लिक करते ही दिख जाएगी सभी टीमों की Retention List
कोलकाता को बनाना पड़ेगा नया कप्तान
अगर श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करते हैं तो फिर कोलकाता के लिए अपनी टीम के लिए नया कप्तान चुनना पड़ेगा। कोलकाता का आईपीएल में पहला मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ मोहाली में होगा। ऐसे में कोलकाता चाहेगी कि अय्यर जल्द से जल्द रिकवर करें।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.