TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Shoaib Akhtar: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं बाबर आजम की इंग्लिश पर सवाल उठाने वाले पूर्व क्रिकेटर

नई दिल्ली: यूं तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अब कई मौकों पर इंग्लिश बोलते देखा जा सकता है, लेकिन वे इस भाषा के चलते पाकिस्तान के क्रि​केटरों के निशाने पर रहे हैं। हाल ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम की इंग्लिश का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वे […]

Shoaib Akhtar Babar Azam
नई दिल्ली: यूं तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अब कई मौकों पर इंग्लिश बोलते देखा जा सकता है, लेकिन वे इस भाषा के चलते पाकिस्तान के क्रि​केटरों के निशाने पर रहे हैं। हाल ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम की इंग्लिश का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को इसलिए ब्रांड नहीं बना पाए क्योंकि उन्हें इंग्लिश बोलनी नहीं आती। शोएब ने यहां तक कहा था कि कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना... बाबर की इंग्लिश का मजाक उड़ाने वाले शोएब अख्तर खुद कहां तक पढ़े हैं और कितनी इंग्लिश जानते हैं, आइए गौर करते हैं...

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं शोएब अख्तर

शोएब अख्तर का जन्म रावलपिंडी से सटे मोरगाह में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था।उनके पिता मोहम्मद अख्तर अटॉक तेल रिफाइनरी से जुड़े एक पेट्रोल स्टेशन पर रात के चौकीदार के रूप में काम करते थे। उनके पांच बच्चे हैं। चार बेटों में शोएब चौथे नंबर के हैं। उसके बाद एक बेटी है। कॉलेज तक एक अच्छे छात्र रहे अख्तर को असगर मॉल कॉलेज में एडमिशन दिलाया गया था, लेकिन लाहौर में होने वाली पीआईए टीम के कराची डिवीजन के ट्रायल में भाग लेने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आर्थिक तंगी का आलम यह था कि शोएब कई बार बस के टिकट के लिए पैसे न होने की वजह से बस के चलने का इंतजार करते थे, ताकि वह छत पर चढ़ जाएं। और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर के पास सारा टेलर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

अपनी इंग्लिश की वजह से हो गए थे ट्रोल 

शोएब अपने करियर में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे। वह कई मौकों पर कमेंट्री करते भी सुने जा सकते हैं। कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बावजूद शोएब ठीक-ठाक ​इंग्लिश बोलते हैं। हालांकि कुछ साल पहले वह अपनी इंग्लिश की वजह से ट्रोल हो गए थे। उन्होंने इंग्लिश में एक ट्वीट किया था जिस पर उनकी जमकर खिंचाई की गई थी। इस ट्वीट में उन्होंने ऊल-जलूल इंग्लिश लिखी थी। और पढ़िए – सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का आज होगा ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी रेस में शामिल

वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू

शोएब ने 1993/1994 सीजन के दौरान अपने लिस्ट ए करियर और 1994/1995 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की। उन्होंने पीसीबी के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी माजिद खान को इंप्रेस कर पाकिस्तान की टीम में जगह बना ली। अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्होंने 1996 में इंग्लैंड दौरा किया, उन्हें 1997 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट कैप दी गई। और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.