नई दिल्ली: जहां एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट में क्रिकेट के दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शेफील्ड शील्ड सीरीज के तहत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सामने आया है। यहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे इतना जबर्दस्त कैच लपका कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
टिम पेन ने बाईं ओर लगाई छलांग और पकड़ लिया कैच
ये नजारा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान नजर आया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट 1 रन बनाकर खेल रहे थे। जैसे ही जैक्सन बर्ड ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, कैमरन ने इस पर ड्राइव मारने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे उड़ गई। बॉल को अपने से दूर जाता देख टिम पेन ने बाईं ओर छलांग लगाई और बाएं हाथ से इतना शानदार कैच पकड़ा कि सब दंग रह गए। कैमरन को शानदार फील्डिंग के चलते महज 1 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा।
औरपढ़िए -IPL 2023: 4K में मिलेगा आईपीएल के मैचों का मजा, फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ
जोश इंगलिस ने ठोकी शानदार सेंचुरी
मैच के स्कोर की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 88 ओवर में 300 रनों पर आउट हो गई। जोश इंगलिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 134 गेंदों में 13 चौके ठोक 116 रन जड़े। वहीं तस्मानिया के गेंदबाज जेक्सन बर्ड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि ब्यू वेबस्टर ने 16 ओवर में 77 रन देकर 3 विकेट निकाले। स्टंप्स तक तस्मानिया का एक विकेट 5 रन पर गिर चुका है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें