Shaheen Shah Afridi injured: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए चिंताजनक खबर है। टीम के सबसे घातक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हैं और वह दरलैंड्स के खिलाफ दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। इससे पहले भी उनकी चोट को लेकर अपडेट आया था, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान की टीम दुनिया के तीसरे नंबर के वनडे गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की सेवाओं के बिना होगी। वह घुटने की चोट के कारण पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दौरान उन्हें लगी थी।
औरपढ़िए -आज के मैच में आपके बल्ले से बड़े-बड़े छक्के देखने मिलेंगे? गांगुली ने बता दी हकीकत…
बाबर आजम ने दिया ये बयान
टीम में शाहीन की गैरमौजूदगी पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि यह युवाओं के लिए आगे आने और अपना कौशल दिखाने का मौका है।
नींदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और जाहिद महमूद
औरपढ़िए -खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें