TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

राजघाट पर धारा 144 लागू, गुस्साए पहलवान बोले- हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका गया, जल्द करेंगे अगली तारीख का ऐलान

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामला अभी गरमाया हुआ है। आरोपी वृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकीं विनेश फोगाट दिल्ली के राजघाट पर 10 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं, लेकिन पहले ही पुलिस ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया। इसे लेकर विनेश फोगाट ने आपत्ति जतायी है। विनेश […]

Vinesh Phogat
नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामला अभी गरमाया हुआ है। आरोपी वृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकीं विनेश फोगाट दिल्ली के राजघाट पर 10 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं, लेकिन पहले ही पुलिस ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया। इसे लेकर विनेश फोगाट ने आपत्ति जतायी है। विनेश ने ट्वीट के जरिए बताया 'पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लगा दी है और हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका जा रहा है। अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस का टाइम और जगह जल्द ही फाइनल करेंगे। विनेश के इस ट्वीट को पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी रिट्वीट किया है। अब जल्द ही नई जगह की ऐलान किया जाएगा।

साक्षी मलिक ने किया था प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान

इससे पहले 9 अगस्त को साक्षी मलिक ने ट्वीट में जानकारी दी थी कि वह 10 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं। उन्होंने लिखा था, 'आप सभी को नमस्कार, कल दोपहर 12:30 बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं दिल्ली के राजघाट पर। इंकलाब जिंदाबाद।'

2 दिन बाद होना है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव

बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले यह पहलवान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि यह चुनाव 12 अगस्त से होने जा रहे हैं। सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा हुआ है। बताया जा रहा है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में कुछ लोग बृज भूषण शरण सिंह के करीबी हैं।

क्या है मामला

आपको बता दें कि इससे पहले देश के शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। जंतर मंतर पर इन पहलवानों ने कई दिनों तक धरना दिया था। कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर इन पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया था। इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था।


Topics:

---विज्ञापन---