नई दिल्ली: पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों सऊदी अरब फुटबॉल क्लब अल-नासर के साथ खेल रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में फुटबॉलर ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए फैंस को एंटरटेन किया है, लेकिन लीग में उनकी पहली हार के बाद मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी दर्शक ने नहीं की होगी।
पानी की बोतलों में मारी लात
सउदी प्रो लीग के तहत अल इत्तिहाद और अल नासर के बीच खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो की टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अल नासर को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, 79वें मिनट तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर चलती रही, लेकिन 80वें मिनट में अल इत्तिहाद के खिलाड़ी रोमारिन्हो ने गोल कर मैच का रुख बदल दिया। आखिरकार रोनाल्डो की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। जब मैच खत्म हुआ तो रोनाल्डो इस हार से बुरी तरह भड़क गए। जब वे मैदान से लौटने लगे तो पानी की बोतलों को लात मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया। रोनाल्डो का चेहरा गुस्से से लाल नजर आया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़िए -IND vs AUS 4th Test, Day 3 Live: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 98-1और पढ़िए - IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की गेंद पर Rohit Sharma ने खेला शानदार पुल शॉट, देखें वीडियो
हालांकि यह पहली बार नहीं था जब रोनाल्डो ने आपा खोया हो। वे इससे पहले भी कई बार अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए हैं। रोनाल्डो को कई बार फैंस से भी कई बार बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बीच तुलना करते हुए एक युवा फैन चिल्लाया कि लियोनल मेसी उनसे बेहतर हैं।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें