IPS बनना चाहते थे, आज हैं तूफानी बल्लेबाज….Sanju Samson को शिखर तक पहुंचाने में किसका हाथ…जानें उसका नाम
Sanju Samson 28th Birthday today
Sanju Samson 28th Birthday: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। केरल के तिरुअंनतपुरम जिले के पुल्लुविल गांव में जन्मे संजू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संजू ने घरेलू सीजन और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और खूब नाम कमाया। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं।
संजू सैमसन का जन्म कहां हुआ था?
संजू उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी नेशनल टीम से ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धाक जमाई है। संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल में हुआ था। उनके पिता वह फुटबॉलर भी रहे थे। संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने संतोष ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलें थे।
अभी पढ़ें – टीम इंडिया की करारी हार: शोएब अख्तर ने पूछा- इस खिलाड़ी को क्यों नहीं खिलाया
संजू सैमसन के पिता दिल्ली पुलिस में थे
विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता दिल्ली पुलिस में थे। संजू का बचपन भी दिल्ली में ही बीता, वह पुलिस रेसिडेंशियल कॉलोनी में रहते थे। संजू ने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली से ही की।
संजू को शिखर तक पहुंचाने के लिए पिता ने दे दी नौकरी की कुर्बानी
संजू सैमसन का करियर बनाने के पीछे उनके पिता विश्वनाथ का बहुत बड़ा हाथ है। दरअसल, संजू आईपीएस बनना चाहते थे। लेकिन उनके पिता ने संजू को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाई। संजू दिल्ली में अंडर-13 में स्थान बनाने से चूक गए। तब उनके पिता को लगा कि बेटा दिल्ली में क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ पाएगा। लिहाजा उन्होंने दिल्ली में पुलिस कॉन्सटेबल की नौकरी की कुर्बानी दे दी और वापस केरल चले गए। जहां संजू ने स्कूल-कॉलेज लेवल पर खेला और टीम इंडिया तक का सफर तय किया।
अभी पढ़ें – T20 World cup 2022: ‘मुझे गर्व है’…करारी हार से दुखी रोहित-विराट के लिए Yuvraj Singh ने भेजा प्यार…जानें क्या कहा?
संजू सैमसन के बारे में जानिए जरूरी बातें?
- 28 साल के संजू सैमसन ने भारत के लिए 2015 में टी 20 में डेब्यू किया था।
- डेब्यू के 6 साल बाद 2021 में संजू ने अपना पहला वनडे मैच खेला था।
- संजू सैमसन ने 7 साल में सिर्फ 26 इंटरनेशनल मैच खेले।
- संजू सैमसन ने 10 वनडे मैचों में 294 रन बनाए हैं।
- संजू ने टी 20 फॉर्मेट में 16 मैच की 15 पारियों में 296 रन बनाए हैं।
- संजू सैमसन आईपईेल में 2013 से लगातार खेल रहे हैं।
- संजू ने 138 आईपीएल मैचों में 3526 रन बनाए हैं।
- संजू के नाम आईपीएल में 3 शतक और 17 फिफ्टी हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.