नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार को साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप के तहत बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जहां एक ओर जमकर बारिश हुई तो दूसरी ओर बवाल भी सामने आया। ये नजारा 45वें मिनट के दौरान देखने को मिला।
45वें मिनट में हुई बहस
टीम इंडिया तब तक दो गोल कर चुकी थी। 45वें मिनट में इंडिया-पाकिस्तान के प्लेयर बॉल को पकड़ने की जद्दोजहद में साइड लाइंस के नजदीक आ गए। बॉल को लेने की कोशिश में पाकिस्तान के प्लेयर का पैर भारतीय खिलाड़ी से टकरा गया। जब वह बॉल उठाने लगे तो भारतीय कोच इगोर स्टिमक दौड़कर पहुंचे और पाकिस्तानी प्लेयर से इसे लेने की कोशिश की। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्लाह इकबाल भड़क उठा।
दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। इसके बाद अब्दुल्लाह ने भारतीय खिलाड़ियों से बदतमीजी की। मामला बढ़ा तो दूसरे खिलाड़ी भी बीच-बचाव कराने आ गए। वहीं भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री और पाकिस्तान के कप्तान हसन बशीर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को समझाया। वे कोच से भी बात करते नजर आए। तब जाकर मैच दोबारा शुरू हो सका। इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
सुनील छेत्री ने की जबर्दस्त शुरुआत
मैच की बात करें तो भारत की शुरुआत जबर्दस्त रही। 16 मिनट के अंदर कप्तान सुनील छेत्री ने दो गोल दागकर पाकिस्तान टीम को एक के बाद एक बड़े झटके दे दिए। इसके बाद उन्होंने 74वें मिनट में तीसरा गोल दागा। तीन गोलों से आगे चल रही टीम इंडिया पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी हो चुकी थी कि 81वें मिनट में उदांता सिंह ने चौथा गोल कर पाकिस्तान टीम को नेस्तनाबूत कर दिया।