India vs Pakistan: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को पहली हार मिली है। रविवार को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से टीम इंडिया को हरा दिया। पाकिस्तान के लिय़ए 71 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान हीरो साबित हुए। टीम इंडिया की हार पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
अभीपढ़ें– Asia Cup में टीम इंडिया को 8 साल बाद हरा पाया पाकिस्तान, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने टीम इंडिया से जीत छीन ली। आपको बता दें कि रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रनों की शानदार पारी खेली थी और मोहम्मद नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन जड़ दिए। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की थी।
इंडिया की हार पर बड़ा बयान
पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'यह एक प्रेशर गेम था। ऐसे मुकाबलों में आप कोई मौका नहीं गंवाना चाहते। रिजवान और नवाज ने जब पार्टनरशिप की, तब हम थोड़े शांत थे और सोच रहे थे कि एक विकेट मिलेगा, तो मैच हमारे ही पक्ष में रहेगा, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने बाजी पलट दी। इस तरह के बड़े मैच में आपको दबाव को हैंडल करना ही पड़ता है।'
रोहित शर्मा बोले- पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया
भारतीय कप्तान रोहित ने आगे कहा कि 'हम यह भी जानते थे कि इस तरह के स्कोर में बेहतरीन गेंदबाजी करना है, लेकिन ऐसे मैच में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैच में हमारा स्कोर अच्छा था, लेकिन जीत के लिए विकेट लेना बेहद जरूरी होता है। यह टी20 फॉर्मेट ऐसा है, जिसमें कोई स्कोर बड़ा नहीं होता है। वाकई इस जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाता है, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया।'
अभीपढ़ें– IND vs PAK: 28 रनों की पारी खेलते ही रोहित ने बना डाले 2 बड़े रिकॉर्ड, अब टारगेट पर हैं शाहिद अफरीदी
भारत-बनाम पाकिस्तान मैच का पूरा हाल
मैच में टीम इंडिया टॉस हार गई थी। वहीं पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे, विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली। इस टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें