World Cup 2023, Rohit Sharma Meets Babar Azam: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला भी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही होना है जहां आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें। लेकिन उससे पहले बुधवार को वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुलाकात हुई। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों कप्तान एक खास प्रोग्राम के लिए 4 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचे हैं।
क्यों अहमदाबाद पहुंचे रोहित और बाबर?
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को होगा लेकिन उससे एक दिन पहले 4 अक्टूबर को सभी टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दिन को कैप्टेन्स डे बताया जा रहा है जहां सभी कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इकट्ठा होंगे। वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट होगा और इस खास अवसर के लिए सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस मौके के लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम भी अहमदाबाद पहुंचे और पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों की मुलाकात के नजारे भी दिखे।
पाकिस्तान की पहली चुनौती होगी आसान
पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस लिहाज से बाबर आजम की टीम के लिए यह चुनौती आसान हो सकती है। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेगी जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि, अभी टीम इंडिया ने कंगारुओं को वनडे सीरीज में हराया था लेकिन वर्ल्ड कप में यह टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। यानी टीम इंडिया के लिए पहली चुनौती बेहद कठिन साबित हो सकती है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला हैदराबाद में होगा तो भारतीय टीम चेन्नई में अपना पहला मैच खेलेगी।