Rohit Sharma: टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में 5 विकेट से धूल चटाई। मैच में भले ही रोहित शर्मा ने महज 12 रन बनाए हों, लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गुप्टिल को पीछे छोड़ा
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टारगेट के जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए, फिर दबाव भरे पलों में 17 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इस तरह उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें