IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही है। मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वह 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के नाम पहले से ही मेंस क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान ने अब तक 140 T20I मैच खेले हैं, जो पाकिस्तान के शोएब मलिक से 16 अधिक हैं।
अभीपढ़ें– IND vs SA: Virat Kohli ने रचा इतिहास, T20 में ठोके इतने रन कि बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज
रोहित के बाद दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी का नाम आता है, यह दोनों ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 में 350 से अधिक मैच खेले हैं। आको बता दें कि रोहित शर्मा 2007 वर्ल्ड कप से ही टी20 मैच खेल रहे हैं। पहले वह 6-7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और आज सलामी बल्लेबाज हैं।