IND vs SA: रोहित शर्मा ने बना डाला ऐसा विश्व रिकॉर्ड, पीछे रह गए धोनी, विराट समेत ये दिग्गज
Rohit Sharma became first Indian cricket player to play 400 T20 matches
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही है। मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वह 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के नाम पहले से ही मेंस क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान ने अब तक 140 T20I मैच खेले हैं, जो पाकिस्तान के शोएब मलिक से 16 अधिक हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA: Virat Kohli ने रचा इतिहास, T20 में ठोके इतने रन कि बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज
रोहित के बाद दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी का नाम आता है, यह दोनों ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 में 350 से अधिक मैच खेले हैं। आको बता दें कि रोहित शर्मा 2007 वर्ल्ड कप से ही टी20 मैच खेल रहे हैं। पहले वह 6-7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और आज सलामी बल्लेबाज हैं।
सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
- 400 - रोहित शर्मा
- 368 - दिनेश कार्तिक
- 361 - एमएस धोनी
- 354 - विराट कोहली
- 336 - सुरेश रैना
अभी पढ़ें – New Zealand Tri-Series 2022: पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बिजी शेड्यूल, फाइनल के बाद सीधे फ्लाइट में बैठ जाएंगे प्लेयर
कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले प्लेयर
वहीं अगर दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने की बात करें तो रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने अब तक 614 मैच खेले हैं। पोलार्ड के बाद ड्वैन ब्रावो (556), शोएब मलिक (481), क्रिस गेल (463), सुनील नारायण (435), रवि बोपरा (429), आंद्रे रसेल (428) और डेविड मिलर (402) हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.