सुनील नरेन ने घूमाई जादुई गेंद, रॉबिन उथप्पा हो गए क्लीन बोल्ड, Video देखकर घुम जाएगा दिमाग
robin uthappa got clean bowled by sunil narine
Dubai Cricket League: कैरेबियाई स्टार गेंदबाज सुनील नारायण अपनी मिस्ट्री बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं, दुबई क्रिकेट लीग में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। सुनील नारायण अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, बीती रात खेले गए मैच में उन्होंने इंडिया के स्टॉर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को ऐसा बोल्ड मारा कि कुछ देर के लिए वह भी हैरान रह गए कि आखिर वह आउट कैसे हो गए।
नारायण की गेंद पर उथ्थपा चारों खाने चित
टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई कैपिटल्स और आबु धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था, मैच के 12वें ओवर में सुनील नारायण का सामना करने के लिए रॉबिन उथप्पा खड़े थे, 43 रन बनाकर तेजी से बैटिंग कर रहे उथप्पा अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन तभी नारायण की एक गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए, खास बात यह है कि गेंद स्टंप को लगकर अब उनकी गिल्ली उड़ा गई, इसका उन्हें अंदाजा तक नहीं लगा। और तो और एंपायर भी कुछ देर के लिए संस्पेंस में नजर आए।
और पढ़िए – नीदरलैंड ने किया विजयी आगाज, मलेशिया को 4-0 से दी करारी मात
वायरल हो रहा वीडियो
क्योंकि नारायण की गेंद सीधी स्टंप से टकराई और विकेटकीपर के ग्लब्स में चली गई। जिससे कुछ देर कन्प्यूजन की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में थर्ड एंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, जिसके बाद उथ्थपा पवेलियन की तरफ चल दिए। लेकिन सुनील नारायण की शानदार बॉल का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – अजूबा: बिना बाउंड्री पार किए अंपायर ने दे दिया छक्का, देखें Video
उथ्थपा की टीम को मिली जीत
हालांकि मैच में उथ्थपा की टीम को जीत मिली। दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में कप्तान रोवमैन पॉवेल की 48 और रॉबिन उथप्पा की 43 रनों की पारी के दम पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में सुनील नारायण की टीम महज 114 रन ही बना पाई, इस तरह दुबई कैपिटल्स ने यह मैच 73 रनों से जीत लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.