Watch Video: रियान पराग ने सेंचुरी लगाने के बाद बीच मैदान में किया ऐसा इशारा, छिड़ गया विवाद
रियान पराग ने शतक के बाद किया इशारा Image Credit: Social Media
Riyan Parag Controversial Celebration: विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब रियान पराग का बल्ला रणजी ट्रॉफी में भी आग उगल रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024 में असम और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया। इस मैच में असम के बल्लेबाज रियान पराग द्वारा शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। मैच में रियान पराग ने महज 56 गेंदों पर शतक जड़ा। शतक जड़ने के बाद रियान पराग ने कुछ ऐसे अंदाज में जश्न मनाया कि अब उनके इशारों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।
शतक लगाने के बाद रियान ने किया इशारा
इस शतक के बाद रियान पराग रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस ऐतिहासिक शतक को लगाने के बाद रियान पराग ने कुछ ऐसे अंदाज में जश्न मनाया कि वो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग रियान पराग के आत्मविश्वास की प्रशंसा कर रहे हैं तो कई लोग उनके इशारे को बाकी खिलाड़ियों के प्रति अपमान जनक दृष्टि से देख रहे हैं। अपने इस वीडियो को खुद रियान पराग ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक की एंट्री! इंग्लैंड की टीम में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
मैच में असम को मिला हार
इस मैच में रियान पराग का शतक भी असम की टीम को हार से नहीं बचा सका। रियान पराग ने बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर 155 रनों की पारी खेली। पहली पारी में असम की टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने महज 8 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा। फिर भी असम की टीम 10 विकेट से हार गई। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 327 रन बनाए थे। जिसके बाद दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ के सामने 87 रनों का लक्ष्य था जिसको टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.