Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत ने जलती कार में दिखाई हिम्मत, लेकिन लोगों ने घटनास्थल पर कर दी ये गंदी हरकत!
Rishabh Pant Accident: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह एक दुखद हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनकी कार रुड़की के पास एक डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, गाड़ी चलाते समय क्रिकेटर को झपकी आ गई और इस कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठे और उनकी BMW कार डिवाइडर से जा टकराई। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि क्रिकेटर कार में अकेले थे और जलती गाड़ी से बचने के लिए उन्होंने खुद खिड़की तोड़ी। बता दें कि पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून रेफर कर दिया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ। हालांकि, इस दौरान घटनास्थल पर लोगों ने एक बेकार हरकत की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
और पढ़िए -खुद गाड़ी चला रहे थे पंत, झपकी लगते ही ऐसे हुआ भीषण सड़क हादसा, देखें वीडियो
और पढ़िए - ‘जल्दी ठीक हो जाओ चैंप’ पंत के लिए शमी, सहवाग, अश्विन समेत अन्य खिलाड़ियों ने की दुआ
क्रैश साइट के पास मौजूद लोगों ने कार से पैसे उड़ा लिए
पंत का एक तरफ जहां एक्सीडेंट हुआ है। उधर दूसरी तरफ घटनास्थल पर लोगों ने एक बेकार हरकत की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटनास्थल के पास मौजूद कुछ लोगों ने दुर्घटनास्थल से पैसे भी चुराना सही समझा। बताया गया कि दुर्घटनास्थल से ग्रामीणों ने कार से कुछ रुपये भी ले लिए। वहीं, हादसे के बाद मौके पर कुछ रुपए भी पड़े हुए दिखे।
पंत को गंभीर चोटें आई
हादसे के कारण उनके सिर, घुटने और पिंडली में चोटें आई हैं। उन्हें फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाया जा रहा है। उनके पैर में गंभीर चोर पहुंची है। पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी हो सकती है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.