रिंकू सिंह ने गरीब क्रिकेटरों के लिए किया बड़ा काम, आप भी करेंगे सलाम
Rinku Singh Hostel
नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जहां एक ओर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से करोड़ों जुबां पर छाए हैं, वहीं उन्होंने एक नेक काम कर लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, रिंकू सिंह गरीब युवा खिलाड़ियों के लिए अलीगढ़ में एक हॉस्टल बनवा रहे हैं। इस हॉस्टल में वे छात्र रह सकेंगे, जिन्हें पैसों के चलते अपने खेल को आगे बढ़ाने में मुश्किल होती है।
ऐसा होगा हॉस्टल
रिंकू के बचपन के कोच मसूदज-जफर अमिनी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- वह हमेशा ऐसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक हॉस्टल बनाना चाहता था, जिनके पास अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे। जैसा कि वह अब आर्थिक रूप से मजबूत हो गया है, उसने इस सपने को साकार करने का फैसला लिया है। रिंकू ने केकेआर में शामिल होने से पहले लगभग तीन महीने पहले काम शुरू किया था। इस हॉस्टल में 14 कमरे होंगे। हर कमरे में चार खिलाड़ी रह सकेंगे। इसके साथ ही इसमें एक शेड और मंडप भी बनाया जा रहा है। अलग वॉशरूम भी बन रहे हैं। वहीं कैंटीन की व्यवस्था भी की जा रही है। इस पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे और पूरा खर्च रिंकू द्वारा उठाया जा रहा है।
आईपीएल से लौटने के बाद उद्घाटन करेंगे रिंकू सिंह
कोच ने कहा- हमारे लगभग एक दर्जन ट्रेनी खिलाड़ी हॉस्टल में शिफ्ट हो जाएंगे। वर्तमान में वे भारी किराया देते हैं, लेकिन यहां उन्हें मामूली कीमत पर कमरा और भोजन मिल जाएगा। इसके अलावा उन्हें यात्रा पर भी समय और पैसा बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इसका करीब 90 फीसदी काम हो चुका है। अगले महीने तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। आईपीएल से लौटने के बाद रिंकू इसका उद्घाटन करेंगे। उम्मीद है यह सुविधा युवाओं के लिए जीवन को आसान बनाएगी। अकादमी में आने वाले खिलाड़ी सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं।
IPL से 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई
रिंकू को 2016 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने के बाद आईएसएल की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा चुना गया था, लेकिन 2018 में उन्हें केकेआर ने 80 लाख की कीमत में खरीदा था और तब से केकेआर परिवार का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर रिंकू ने 2017 और 2023 के बीच आईपीएल से लगभग 4 करोड़ 40 लाख कमाए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.