नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तूफानी बल्लेबाज रिले रोसौव को जगह मिली है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 6 साल बाद टीम में वापसी की थी और दूसरे मैच में ही 96 रन ठोककर सुर्खियां बटोरी थीं। वर्ल्ड के लिए घोषित टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है।
छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी करने वाले 32 साल के विस्फोटक बल्लेबाज रिले रोसौव भी वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। ये लेफ्ट हैंड टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आता है और अपनी काबिलियत के दम पर मैच जिताने की झमता रखता है।
इंग्लैंड के खिलाफ ठोके थे 96 रन
रिले रोसौव ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार 96 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 55 गेंद का सामना किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले थे। हालांकि रोसो सीरीज के पहले मैच में रोसो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए थे।
साउथ अफ्रीका के लिए खेले 18 टी-20 मैच
हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे से पहले रिले रोसो आखिरी बार साल 2016 में साउथ अफ्रीकी की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह लगभग 6 साल बाद टीम में वापसी की। रोसो साउथ अफ्रीका के लिए अब तक कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.23 की औसत से 458 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा.
तीन शतक और 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं रोसो
रिले रोसो ओवरऑल टी-20 में 261 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6633 रन निकले। उनका स्ट्राइक रेट 142 का है, जो टी-20 में शानदार माना जाता है। उनका एवरेज 30.99 का है। वह तीन शतक और 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं।