TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैदान पर वापसी करेंगे रविंद्र जडेजा, जानें कब और किस टीम के लिए खेलेंगे मैच

नई दिल्ली: चोट के चलते भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जडेजा अब बिल्कुल फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं। जडेजा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के […]

IND vs AUS Ravindra Jadeja
नई दिल्ली: चोट के चलते भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जडेजा अब बिल्कुल फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं। जडेजा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। हालांकि बोर्ड ने ये साफ लिखा है कि वे अगर फिट होंगे तभी टीम के लिए खेल पाएंगे। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वे जल्द ही मैदान में उतरने वाले हैं लेकिन नेशनल नहीं बल्कि रणजी के लिए। और पढ़िए - Australian Open 2023: विंटेज राफेल नडाल, 36 साल की उम्र में खेली 25 शॉट की रैली, देखें Video

इस टीम के लिए मैच खेलेंगे जडेजा

दरअसल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच 24 जनवरी से मैच खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा इस मैच में सौराष्ट्र की ओर से खेल सकते हैं। क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक जडेजा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए मैदान पर वापसी करेंगे। अगर वे इसमें अच्छा खेलते हैं और फिट रहते हैं तो उन्हें टीम में मौका मिल जाएगा। और पढ़िए -Virat Kohli: किंग कोहली के लिए यह तारीख है बहुत खास, इस दिन जरूर लगाते हैं शतक, आंकड़े हैरान कर देंगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हुए थे जडेजा

बता दें कि एशिया कप 2022 के दौरान रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। इसके बाद जडेजा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए और टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर भी नहीं जा पाए। जडेजा हाल में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी नहीं खेल सके। करीब पांच महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.