BCCI का बड़ा ऐलान, दिग्गज भारतीय को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
Ravi Shastri To Get BCCI Life Time Achievement Award Annual Award Function Hyderabad (Image- X)
BCCI Annual Function Lifetime Achievement Award: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा चार साल के इंतजार के बाद वार्षिकोत्सव का आयोजन करवाने जा रहा है। आखिरी बार 2020 में कोरोना से पहले इसका आयोजन हुआ था। इस बार इसका आयोजन 23 जनवरी को हैदराबाद में किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को बड़ी जानकारी सामने आई है। इस वार्षिकोत्सव में टीम इंडिया के एक दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
भारत-इंग्लैंड की टीम होंगी शामिल
पीटीआई ने 22 जनवरी को जानकारी दी और एक्स पर पोस्ट करके बताया कि रवि शास्त्री को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से दो दिन पहले होगा। इसके लिए अन्य अवॉर्डीस की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। देखना होगा कि कौन-कौन खिलाड़ी सम्मानित किया जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों का इस आयोजन में हिस्सा लेने की खबरें सामने आई हैं।
4 साल के विजेताओं के मिलेंगे अवॉर्ड
आपको बता दें कि कोरोना के बाद से इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन नहीं हुआ है। अब चार साल बाद यह होने जा रहा है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट काफी बदल गया है। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है। रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ हेड कोच बन गए हैं। लेकिन रवि शास्त्री के कार्यकाल की बात करें तो वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया का साथ छोड़ चुके हैं। उनकी जगह राहुल द्रविड़ ने ली थी। चर्चाएं यह भी हैं कि शुभमन गिल को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है।
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
रवि शास्त्री के कार्यकाल में भले टीम इंडिया बड़ा टाइटल नहीं जीती लेकिन टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं। इसमें सबसे बड़ा कारनामा रहा टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में जाकर गाबा का घमंड तोड़ना। इसके अलावा टीम इंडिया ने पहले मैच में 36 पर ऑलआउट होने के बाद बेहतरीन वापसी की और टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। यह उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। वहीं टीम इंडिया ने उस दौरान नंबर 1 स्थान पर कब्जा किया।
यह भी पढ़ें- ICC ने सूर्यकुमार यादव को बनाया कप्तान, भारत के 4 खिलाड़ियों को टी20 टीम में मिली जगह
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली टेस्ट टीम से बाहर, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.