Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने मचा दी सनसनी, डबल सेंचुरी से महज इतने रन दूर
ranji trophy dhruv Jurel
नई दिल्ली: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में कई क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार से उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच शुरू हुए मुकाबले में यूपी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने तबाही मचा दी। 21 साल के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि सब दंग रह गए।
ताबड़तोड़ ठोक डाले 194 रन
पहले दिन ओपनिंग करने उतरे ध्रुव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 276 गेंदों में 20 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 194 रन ठोक डाले। ध्रुव अपनी डबल सेंचुरी से महज 6 रन दूर हैं। खास बात यह है कि ध्रुव के फर्स्ट क्लास करियर की ये पहली सेंचुरी थी। वह इससे पहले 5 मैचों की 7 ईनिंग में 158 रन जड़ चुके थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
और पढ़िए - IND W vs AUS W: T20 सीरीज में टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया की इन बल्लेबाजों ने मचाया तूफान
रह चुके हैं अंडर 19 टीम के उप-कप्तान
अब ध्रुव डबल सेंचुरी के करीब पहुंचकर चर्चा में हैं। आगरा उत्तर प्रदेश में जन्मा ये बल्लेबाज इंडिया के लिए अंडर 19 खेल चुका है। वह अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल उन्हें आईपीएल के लिए चुना था, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
माधव कौशिक ने ठोकी शानदार सेंचुरी
मैच की बात की जाए तो ध्रुव के साथ माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 172 गेंदों में 10 चौके-एक छक्का ठोक 107 रन बनाए। कप्तान करण शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 58 रन बनाकर नाबाद हैं। यूपी ने पहले दिन 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 400 रन ठोके।
बनना चाहते हैं अगला एमएस धोनी
ध्रुव जुरेल 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.