Ranji Trophy: 17 चौके…2 छक्के…टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस दिग्गज ने बल्ले से मचाई तबाही..ठोका शतक
Ajinkya Rahane scored a century against Hyderabad
Ranji Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाण ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है। उन्होंने मुंबई की कप्तानी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक ठोका है। रहाणे ने 121 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया है। वह फिलहाल 127 रन बनाकर नाबाद हैं और मुंबई एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।
11 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं रहाणे
आपको बता दें कि टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहा है। साल 2022 जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरफ फ्लॉप होने के बाद रहाणे की टीम से छुट्टी हुई थी, तब से लेकर अब तक 11 महीने गुजर चुके हैं, लेकिन रहाणे की टीम में वापसी नहीं हो पाई।
और पढ़िए - PAK vs ENG: ‘बाबर आजम हमारा कप्तान है और रहेगा…’, पाकिस्तान की हार के बाद शाहीन अफरीदी के बयान ने मचा दी सनसनी
रहाणे ने फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक बनाया
हालांकि अब अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से कमाल किया है। आपको बता दें कि इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में वह मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक बनाया।
मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 436 रन बनाए हैं
फिलहाल मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 19, याशस्वी जायसवाल 162, जबकि सूर्यकुमार 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रहाणे 127 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ सरफराज खान दे रहे हैं, जो 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
जनवरी 2021 में खेला था इंटरनेशनल टेस्ट मैच
रहाणे ने आखिरी मुकाबला जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 10 रन बनाए थे। वह पहली पारी में 1, जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए थे।
रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ठोका दावा
टीम इंडिया की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ फरवरी 2023 में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दावा ठोक दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया फरवरी 2023 में भारत दौरे पर आएगी, जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9-13 फरवरी के दरम्यान नागपुर में खेला जाएगा, फिर दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.