नई दिल्ली। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले भारत को झटका लगा है। इस बड़े टूर्नामेंट से भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु बाहर हो गई हैं। चोट की वजह से वह नहीं खेल पाएंगी। सिंधु ने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में गोल्ड जीता था। गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने खुलासा किया था कि चोट के बावजूद उन्होंने फाइनल में हिस्सा लिया था।
21 अगस्त शुरू हो रही है बैडमिंटन चैंपियनशिप
21 अगस्त से बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट 28 अगस्त तक चलेगा। जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है।
पीवी सिंधु के बाहर होने पर अब साइना नेहवाल पर सबकी नजरें रहेंगी. सायना के अलावा महिला सिंगल्स में युवा खिलाड़ी मालविका बंसोड भी दावेदारी पेश करेंगी।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें