Harjinder Kaur को 40 लाख रुपए का नगद इनाम देगी पंजाब सरकार, कॉमनवेल्थ में जीता है ब्रॉन्ज मेडल
Harjinder Kaur: कॉमनवेल्थ गेम्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर के लिए पंजाब सरकार 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद ये ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने हरजिंदर कौर के लिए बधाई दी है।
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया, ''नाभा के निकट मेहस गांव की रहने वाली हरजिंदर कौर को राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। हरजिंदर आप पंजाब की लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हो, आपके माता-पिता और प्रशिक्षकों को भी बधाई'।
और पढ़िए – जानिए कौन हैं वे महिलाएं, जिन्होंने Lawn Ball में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आगे कहा, ''पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें इस उपलब्धि के लिए 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।''
हरजिंदर कौर पंजाब के नाभा के गांव मेहस की रहने वाली हैं। उन्होंने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। हरजिंदर कौर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पंजाब समेत पूरे देश में जश्न का माहौल है।
और पढ़िए – शॉटपुट में भारत की मनप्रीत कौर 16.78 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में पहुंचीं
212 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज जीता
हरजिंदर कौर ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 9वां मेडल दिलाया है। उन्होंने महिला वेटलिफ्टर ने 71 किग्रा वेट कैटेगरी में 212 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज जीता। स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा वजन उठाया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.