‘उड़न परी’ पीटी उषा ने रचा इतिहास, भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं
नई दिल्ली: भारत की महान एथलीट पीटी उषा भारतीय ओलिंपिक संघ (IAO) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं। वह भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की पहली महिला अध्यक्ष बन गईं। चुनाव में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। एशियन गेम्स में कई पदक जीतने वाली और 1984 के लॉस एंजलिस ओलिंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही 58 वर्षीय उषा ने इतिहास रच दिया है। 1960 के बाद पहली बार कोई खिलाड़ी IOA का अध्यक्ष बना है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त एससी जज एल नागेश्वर राव की देखरेख में चुनाव हुए थे। शीर्ष पद पर उषा की पदोन्नति ने गुट-ग्रस्त आईओए में लंबे समय से चले आ रहे संकट को समाप्त कर दिया, जिसे इस महीने चुनाव नहीं होने पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा संभावित निलंबन की चेतावनी दी गई थी। चुनाव मूल रूप से दिसंबर 2021 में होने वाले थे। उषा का शीर्ष पद पर चुना जाना पिछले महीने ही तय हो गया था क्योंकि वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली एकमात्र प्रत्याशी थी।
और पढ़िए - PAK vs ENG: ‘चीते’ की रफ्तार से भागा फील्डर और लपक लिया खतरनाक कैच…देखकर हैरान रह गए Ben Stokes
'अंतरराष्ट्रीय पटल पर हमारा तिरंगा ऊंचा रहे'
किसी ने भी उषा का विरोध नहीं किया जिन्हें जुलाई में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित किया था. पीटी उषा को ‘पय्योली एक्सप्रेस’ और ‘उड़न परी’ के नाम से भी जाना जाता है। पीटी ऊषा ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि 13 साल को छोड़कर मैंने अपना पूरा समय खेल को दिया है। चाहे वह एक एथलीट, कोच या प्रशासन के रूप में हो।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईओए प्रमुख या संसद सदस्य बनूंगी। एथलीट आयोग के सदस्यों ने मुझे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए प्रेरित किया। हम खेलों की बेहतरी के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे, ताकि अंतरराष्ट्रीय पटल पर हमारा तिरंगा ऊंचा रहे। हम देश के लिए और पदक लाने के लिए राष्ट्रीय महासंघों, एथलीटों और कोचों के साथ काम करेंगे।
और पढ़िए - IND vs BAN: ‘बिल्ली को कबूतरों के बीच…’, ईशान किशन की डबल सेंचुरी पर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान
पीटी उषा के रिकॉर्ड
पीटी उषा ने एशियाई गेम्स में चार स्वर्ण और सात रजत पदक जीते हैं। वो 1982, 1986, 1990 और 1994 एशियाई खेलों में पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा उनके नाम एशियाई चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.