PSL 2023: लगा लो शर्त, कभी नहीं देखा होगा ऐसा कड़क-स्टाइलिश छक्का, देखें वीडियो
PSL 2023 Saim Ayub Six
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के दौरान क्रिकेट के दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शुक्रवार को मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। सुल्तांस की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने अपनी स्टाइलिश बैटिंग से क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों में पचासा ठोक डाला। सैम ने इस दौरान 3 चौके-3 छक्के ठोके। उन्होंने थर्ड मैन की ओर तो इतना कड़क-स्टाइलिश छक्का कूटा कि देखने वाले बस देखते ही रह गए।
एक पैर पर खड़े होकर सैम ने ठोका गजब छक्का
ये नजारा सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। सैम 9 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे थे। जैसे ही अब्बास अफरीदी इस ओवर की पहली गेंद डालने आए सैम एक पैर पर खड़े हुए और बॉल को बिना देखे पैरों के बीच से उठाकर थर्ड मैन की ओर ठोक डाला। सैम का ये स्टाइलिश छक्का इतना शानदार, दमदार था कि कमेंटेटर भी तारीफ करते नहीं थके। हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर रहे सैम 37 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें उसामा मीर ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। सुल्तांस के 211 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में जाल्मी के 7 विकेट 135 रन पर गिर गए। इसके बाद पूरी टीम 18.5 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई। मुल्तान सुल्तांस ने ये मैच 56 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
और पढ़िए - गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा
और पढ़िए - संदीप लामिछाने का पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने क्रिकेटर के साथ कर दी ये हरकत
कौन हैं Saim Ayub
20 साल के सैम अयूब का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था। बाएं हाथ के बल्लेबाज अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 22 टी-20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उनका औसत 32.25, लिस्ट ए में 46.64 और टी-20 में 25.40 है। उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू 2021 में किया था। अपने छोटे से करियर में उन्होंने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.