नई दिल्ली: पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL 2023) के दौरान रोमांच का नजारा देखा जा रहा है। यहां खेलने आए दुनियाभर के क्रिकेटर्स अपना दम दिखाते नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा सोमवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। लाहौर कलंदर्स की ओर से बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने स्वैग दिखाकर हैलीकॉप्टर शॉट से ऐसा कड़क छक्का ठोका कि स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
राशिद खान गेंदबाजी में भी काफी असरदार साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में महज 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। राशिद खान के अलावा सिकंदर रजा ने 2 और डेविड विसे ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लाहौर कलंदर्स की ओर से बनाए गए 200 रन के स्कोर के आगे इस्लामाद यूनाइटेड के बल्लेबाज महज 90 रन पर ढेर हो गए। इस तरह लाहौर कलंदर्स ने ये मैच 110 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें