PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (pakistan super league) में पहला ही मुकाबला रोमांचक हुआ है। लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर को आखिरी गेंद पर जीत मिली। लेकिन एक वक्त लाहौर की सांसें भी अटक गई थी। इस मैच में लाहौर के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने डेविड मिलर (David Miller) को खतरनाक बोल्ड मारा।
सूर्या बनने में मिलर बोल्ड
मामला मैच की दूसरी पारी के 18वें ओवर का है। मुल्तान को 12 गेंदों में जीत के लिए 29 रनों की जरुरत थी। ऐसे में मुल्तान के बल्लेबाज मिलर तेजी से रन बनाने की कोशिश में जुटे थे। उन्होंने हारिस की गेंद पर पीछे हटकर सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में शॉट् लगाने की कोशिश की। लेकिन वह पूरी तरह से गच्चा खा गए और हारिस रऊफ की सटीक यॉर्कर ने उनका स्टंप उखाड़ दिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
औरपढ़िए-PSL:’यॉर्कर किंग’ अफरीदी ने रिजवान को कर दिया हक्का-बक्का, मारा ऐसा बोल्ड उड़ गए होश, देखें video
मिलर ने बनाए 25 रन
मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेलते हुए डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। लेकिन मिलर लाहौर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और वापस पवेलियन लौट गए। हारिस रऊफ ने जैसे ही मिलर का विकेट लिया, वैसे ही लाहौर की जीत की उम्मीदें बढ़ गई।
औरपढ़िए -Viral Video: बकरियां चराने वाली 14 साल की लड़की ने ठोके तूफानी चौके-छक्के, लोग बोले- ये तो ‘लेडी सूर्यकुमार यादव’
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेल गया। जहां दोनों टीमों के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक गया। मुल्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रनों की जरुरत थी, लेकिन बल्लेबाज केवल चौका ही मार पाया। इस तरह से लाहौर ने पहला मुकाबला 1 रन से जीत लिया।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें