Pro Kabaddi League Auction 2022: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 5-6 अगस्त को किया जाएगा। इस सीजन में12 फ्रेंचाइजी बोली लगाते नजर आएंगी। प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने ऐलान किया है कि एक फ्रेंचाइजी कम से कम 18 तो अधिकतम 25 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है। इसे लेकर हर टीम के पास में 4.4 करोड़ रुपये की रकम रहेगी।
औरपढ़िए –9वें सीजन के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें पूरी डिटेल
4 कैटेगरी में की जाएगी खिलाड़ियों की नीलामी
नीलामी के लिए खिलाड़ियों को प्रमुख रूप से तीन कैटेगरी में बाँटा जाएगा। इनमें डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) शामिल हैं। इसके बाद चार सब-कैटेगरी- A, B, C और D बनाई जाएंगी। आगे हर एक कैटेगरी में खिलाड़ियों को ‘ऑलराउंडर’, ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ के रूप में बांटा जाएगा।
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद यदि किसी खेल को फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग में सबसे ज्यादा नाम मिला है, तो वह है प्रो कबड्डी लीग। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। आठ सफल सीजन के बाद अब 9वें सीजन की तैयारी जोरों पर है। साल 2014 में शुरु हुए इस लीग ने सीजन दर सीजन अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें