TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Pro Kabaddi League 2022: कांटे की टक्कर में यू मुंबा और तेलुगु टाइटन्स को 40-37 से हराया

नई दिल्ली: कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीज़न 9 में आज के मुकाबले में यू मुंबा का सामना तेलुगु टाइटन्स (U Mumba vs Telugu Titans) से हुआ। यू मुंबा ने एक रोमांचक मुकाबले में तीन अंको से जीत दर्ज की। मैच पुणे के बालेवाड़ी में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस जीत के […]

नई दिल्ली: कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीज़न 9 में आज के मुकाबले में यू मुंबा का सामना तेलुगु टाइटन्स (U Mumba vs Telugu Titans) से हुआ। यू मुंबा ने एक रोमांचक मुकाबले में तीन अंको से जीत दर्ज की। मैच पुणे के बालेवाड़ी में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस जीत के साथ यू मुंबा अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंची गई है। वहीं, तेलुगु टाइटंस की टीम सिद्धार्थ के बाहुबली प्रदर्शन के बावजूद आखिरी स्थान पर हैं। यह उनकी लगातार सातवीं हार है। इस मैच में यू मुंबा के लिए रेडिंग में आशीष नरवाल ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सुरिंदर सिंह एवं मोहित ने 4-4 टैकल पॉइंट्स लिए। तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ बाहुबली ने सबसे ज्यादा 17 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में उनके लिए परवेश भैंसवाल ने 8 टैकल पॉइंट्स लिए। अभी पढ़ें IND vs BAN: क्या मुझमें अंपायर्स को…? शाकिब-अल-हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ी चुप्पी     अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: भारत की जीत के बावजूद खत्म नहीं हुआ पाकिस्तान का सफर, जानिए सेमीफाइनल के समीकरण मुंबई ने जबरदस्त खेल दिखाया और दबाव टाइटंस के ऊपर डाला। परवेश भैंसवाल ने सुपर टैकल करते हुए अपना हाई 5 पूरा किया और टीम के ऊपर से ऑल-आउट का खतरा टाला। आशीष नरवाल ने 29वें मिनट में तेलुगु के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें दूसरी बार ऑल-आउट किया। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---