नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के आज के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ। जयपुर ने इस मैच को 39-24 से मुकाबला अपने नाम किया। यह जयपुर के सीजन की चौथी जीत है। मैच पहले बराबरी का चल रहा था। दोनों टीमों के बीच कोई भी अंतर दिखाई नहीं दे रहा था। फिर मैच में जयपुर ने कमाल का खेल दिखाया मैच को पलट दिया। अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: श्रीलंका की जोरदार वापसी..UAE को बड़े अंतर से दी पटखनी, इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाई तबाही--विज्ञापन-- The #JordaarWarriors succumb to the #TopCats' claws 🐾#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BENvJPP pic.twitter.com/ClkK2tkAQt--विज्ञापन-- — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 18, 2022 अभी पढ़ें – Hat-trick in T20 World Cup: मय्यपन के अलावा ये 4 गेंदबाज भी ले चुके हैं वर्ल्ड कप में हैट्रिक, देखें List मैच में अर्जुन इस सीजन 50 या उससे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले दूसरे रेडर बने हैं। दूसरे हाफ में भी बंगाल की किस्मत अच्छी नहीं रही और लगातार कोशिश के बावजूद वे वापसी नहीं कर पा रहे थे। 10 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद बंगाल दूसरी बार ऑल आउट हुई और अब जयपुर की बढ़त 13 प्वाइंट्स की हो गई। मैच में पूरी तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्लेयर हावी रहे। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें