नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के आज के मैच में यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हरा दिया है। यू मुंबा की यह सीजन की पहली जीत है। मुंबा ने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से अपने नाम किया है।
यूपी के रेडर्स को मुंबा की डिफेंस ने कोई मौका नहीं दिया। यूपी की टीम में मौजूद लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने काफी निराश किया और केवल पांच ही प्वाइंट हासिल कर सके। इस हार के बावजूद यूपी को एक प्वाइंट मिला है। यू मुंबा अपना पहला मैच दिल्ली से हार गई थी।
अभीपढ़ें– Happy Birthday Hardik Pandya: कभी बैट खरीदने के भी नहीं थे पैसे, जानिए हार्दिक का फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर
आज के मैच में दोनों टीम ने शुरुआत धीमी की। मुंबा टीम ने जोर दिखाया और डिफेंस पर फोकस किया। जिससे यूपी की टीम दवाब में आ गई। पहला हाफ समाप्त होने तक यू मुंबा के पास पांच प्वाइंट की बढ़त थी। डिफेंस में मुंबा ने आठ प्वाइंट्स हासिल किए थे जिसमें रिंकू ने सबसे अधिक तीन टैकल प्वाइंट्स लिए। रेडिंग में यूपी ने चार और मुंबा ने पांच प्वाइंट्स लिए थे।
अभीपढ़ें– Hardik Pandya Birthday: ‘वो मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट गिफ्ट है’..जानें जन्मदिन पर किसकी याद में भावुक हुए हार्दिक पंड्या
दूसरे हाफ में भी यू मुंबा ने यूपी योद्धा पर दवाब बनाए रखा। कुछ मिनट बाद ही यूपी की टीम ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई थी। हालांकि, सुमित और आशू सिंह ने सुपर टैकल करके टीम के ऑल आउट को बचाया। पूरे मैच में मुंबा की टीम हावी रही।
कुल अंक: यू मुंबा 30 - 23 यूपी योद्धा
रेड प्वाइंट: यू मुंबा 13-12 यूपी योद्धा
टैकल पॉइंट्स: यू मुंबा 14 - 11 यूपी योद्धा
ऑल-आउट अंक: यू मुंबा 2 - 0 यूपी योद्धा
अतिरिक्त अंक: यू मुंबा 1 - 0 यूपी योद्धा
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें