नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल की बीच सड़क पर हुई लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है। सपना गिल को कल कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब उन्होंने क्रिकेटर पर पलटवार करते हुए आपराधिक शिकायत दर्ज करा दी है। मुंबई पुलिस स्टेशन में गिल के वकील काशिफ अली खान के माध्यम से दायर शिकायत में शॉ, उनके दोस्त आशीष यादव और अन्य के खिलाफ कथित छेड़छाड़ और लज्जा भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, वकील काशिफ अली खान ने पृथ्वी शॉ, आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य के खिलाफ सपना गिल के साथ छेड़छाड़ और शील भंग करने के अवैध कृत्यों के लिए धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324 के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है।
औरपढ़िए -IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहरसपना गिल को सोमवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानत दे दी थी। सपना गिल और उसके दोस्तों पर पृथ्वी शॉ पर हमले का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
पृथ्वी शॉ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे तभी कुछ लोग वहां आए और सेल्फी लेने की मांग करने लगे। शॉ ने इस बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते। शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने जोर दिया तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और उनकी शिकायत की।
औरपढ़िए -IND vs AUS: इस धाकड़ बल्लेबाज का फॉर्म भी बना टीम इंडिया की चिंता, केएल राहुल की तरह नहीं खेली बड़ी पारी
बेसबॉल बैट से किया हमला
मैनेजर ने आरोपियों को होटल से जाने को कहा। इस घटना से उन्हें गुस्सा आ गया और जब शॉ और उनका दोस्त खाना खाकर होटल से बाहर निकले तो कुछ लोग बेसबॉल बैट लेकर होटल के बाहर खड़े थे। पृथ्वी के दोस्त की कार, एक बीएमडब्ल्यू, में तोड़फोड़ की गई। आरोपी ने वाहन के आगे और पीछे की खिड़कियों को तोड़ने के लिए बेसबॉल के बल्ले का इस्तेमाल किया।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें