TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने एशियन गेम्स के शूरवीरों से मांगी मदद, क्या इस ‘लड़ाई’ में एथलीट्स देंगे साथ?

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'ड्रग्स फ्री इंडिया' की सहायता में एशियन गेम्स 2023 के खिलाड़ियों से मदद मांगी है। उनको उम्मीद है खिलाड़ी इस लड़ाई में उनकी मदद करेंगे।

PM Narendra Modi
नई दिल्ली। हांगझोऊ में खेला गया एशियन गेम्स 2023 भारतीय दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रहा. टूर्नामेंट में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार 100 से अधिक पदक लाने में कामयाब रहे. एशियन गेम्स में कुल 655 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट खत्म हो जाने के बाद सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. चीन में खिलाड़ियों की सफलता को देखते हुए 10 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और पेरिस ओलंपिक में भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद जताई। पीएम मोदी ने ड्रग्स फ्री इंडिया के लिए खिलाड़ियों से मांगी मदद: खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'ड्रग्स फ्री इंडिया' की सहायता में खिलाड़ियों से मदद मांगी। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा देश मौजूदा समय में ड्रग्स के खिलाफ एक लड़ाई लड़ रही है. आप लोगों से बेहतर कोई नहीं जान सकता है कि यह हेल्थ के लिए कितना नुकसानदायक है. मैं आप लोगों की मदद से युवाओं को इसके प्रति सतर्क करना चाहता हूं. आपसे विनम्र निवेदन है कि आप भी युवाओं को इसके दुष्परिणाम के बारे में बताकर जागरूक करें। यह भी पढ़ें- कौन हैं सात्विक-चिराग की जोड़ी? जिन्होंने BWF रैंकिंग में नंबर-1 आकर रचा इतिहास पीएम मोदी ने नारी शक्ति को किया सलाम: एशियन गेम्स 2023 में महिला खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए पीएम मोदी ने नारी शक्ति को भी सलाम किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे देश की नारी शक्ति पर गर्व है. उन्होंने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया। यह देश की बेटियों के सामर्थ्य को दर्शाता है.' एशियन गेम्स 2023 में भारत को मिले 107 पदक: एशियन गेम्स 2023 में इस बार भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। टूर्नामेंट में भारतीय दल 107 पदक अपने नाम करने में कामयाब रही. इसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य शामिल रहा. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय दल के उम्दा प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत पदक तालिका में 107 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रही. यह पहली बार हुआ है जब भारत ने एशियन गेम्स में 70 से ज्यादा पदक अपने नाम किए है। भारत पिछली बार एशियन खेलों में 70 पदक पदक अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---