TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड दौरे में वापसी करेगा पाकिस्तान का धाकड़ गेंदबाज, हैड कोच भी नियुक्त

Pakistan cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के हैड कोच की नियुक्ति कर दी है। PCB ने ग्रांट ब्रैडबर्न को पाकिस्तान का हेड कोच निुयक्त किया है। ग्रांट ब्रैडबर्न न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बाबर आजम की टीम को कोचिंग देंगे। जबकि […]

Grant Bradburn as head coach of Pakistan cricket team
Pakistan cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के हैड कोच की नियुक्ति कर दी है। PCB ने ग्रांट ब्रैडबर्न को पाकिस्तान का हेड कोच निुयक्त किया है। ग्रांट ब्रैडबर्न न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बाबर आजम की टीम को कोचिंग देंगे। जबकि धाकड़ गेंदबाज भी वापसी करेगा।

शाहीन शाह अफरीदी करेंगे वापसी 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी राष्ट्रीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं। शाहीन शाह अफरीदी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी टीम ने ही हाल ही में खेली गई पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी जीती थी।
और पढ़िए - RCB vs LGS, IPL 2023: विराट के बेंगलुरु के समाने होगी राहुल की लखनऊ, चौके-छक्कों की होगी बौछार

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं ग्रांट ब्रैडबर्न

ग्रांट ब्रैडबर्न न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 11 वनडे और 7 टेस्ट मैच खेले हैं, इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए हेड कोचिंग की है। जबकि वह 2018 से 2020 तक पाकिस्तान के लिए फील्डिंग कोचिंग दे चुके हैं। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक तरह से उनका प्रमोशन करते हुए उन्हें नेशनल टीम का हैड कोच नियुक्त किया है।

ऐसा है पाकिस्तान का कोचिंग स्टॉफ

ग्रांट ब्रैडबर्न को हेड कोच तो साउथ अफ्रीका के एंड्रयू पैटिक को पाकिस्तान टीम ने अपना बैटिंग कोच बनाया है। वहीं अब्दुल रहमान को सहायक हेड कोच बनाया गया है, इसके अलावा उमर गुल बॉलिंग कोच नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘रिंकू भैया जिंदाबाद’, श्रेयस अय्यर का वीडियो कॉल, बोले-रोंगटे खड़े हो गए भाई

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 और पांच मैचों की ODI सीरीज खेलेगा। खास बात यह है यह सीरीज वनडे विश्वकप के नजरिए से पाकिस्तान के लिए अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के जरिए टीम के कई खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जिनमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.